Rajasthan JET 2025 Application कब से शुरू होंगे, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र, कटऑफ, मेरिट सूची, परिणाम और पाठ्यक्रम यहां देखे

स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (SKRAU) ने सयुंक्त प्रवेश परीक्षा (JET) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है । उमीदवार जो B.Sc (Hons.), B. F. Sc. और B. Tech में एडमिशन लेने चाहते है वो आवेदन की लास्ट डेट से पहले फॉर्म भरे । जो छात्र JET परीक्षा के लिए पहले से तैयारी कर रहे है वो इस पेज में एप्लीकेशन फॉर्म, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।

Rajasthan JET – Joint Entrance Test होता है जो स्टेट लेवल की एग्जाम होती है । यह एग्जाम Agriculture University, Jodhpur (AUJ) में एडमिशन के लिए करवाई जाती है । यह परीक्षा अभ्यर्थियों के चुने हुए स्ट्रीम के आधार पर भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और कृषि में उनके ज्ञान का आकलन करने के लिए तैयार की गई है। JET के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल महीने में शुरू हो जायेंगे। सभी छात्र निचे दिए हुए ऑफिसियल लिंक को समय समय पर विजिट करते रहे ताकि जानकारी मिल सके की JET ऑनलाइन फॉर्म कब से शुरू होंगे , फॉर्म भरने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ।

Rajasthan JET 2025 Application

Rajasthan JET 2025 Application Overview

Exam NameJET Agriculture
Organized bySwami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner
Full FormRajasthan Joint Entrance Test (Rajasthan JET)
Exam TypeEntrance Exam
Exam LevelState level
Application ModeOnline
Form DateApril 2025
Official Wbeisite

जेट 2025 ऑनलाइन आवेदन कौन कर सकता है ?

जेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप 10+2 (RBSE या समकक्ष बोर्ड) विज्ञान/कृषि संकाय में कृषि, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित या भौतिकी से किसी भी तीन विषय से पास होने चाहिए और छात्र कला व वाणिज्य का नहीं हो ।

जेट 2025 का फॉर्म भरने के लिए उमीदवार की उम्र 16 से 25 तक होनी चाहिए । माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के द्वारा मार्कशीट में प्रिंट की गयी उम्र मान्य होगी ।

Important Documents:

  • मूलनिवासी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 12th मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • फोटो सिग्नेचर

Important Dates (Tentative)

EventsDates (Expected)
Notification ReleaseMarch 2025
Online Application StartMarch 2025
Last Date to Apply OnlineApril 2025
Admit Card ReleaseMay 2025
Rajasthan JET 2025 Exam DateJune 2025
Answer Key ReleaseJune 2025
Result DeclarationJuly 2025
Counselling and Admission ProcessJuly – August 2025

राजस्थान जेईटी 2025 परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करे

SubjectsNumber of QuestionsMarks Per QuestionTotal Marks
Physics404160
Chemistry404160
Mathematics404160
Biology404160
Agriculture404160
Total2004800

How to Fill JET Application Form 2025?

  • छात्र को सबसे पहले JET 2025 Official Website पर जायें।
  • यहां पर JET Application Form के आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
  • अब छात्र फॉर्म आवेदन फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फार्म को सबमिट करें।
  • लास्ट में सबमिट क्र फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखो।
ET 2025 Notification PDFRelease Soon
Application Form LinkLink Active Soon
Official WebsiteActive Soon

Frequently Asked Questions (FAQs) JET 2025

Q.2 जेट 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म कब से भरे जाएंगे?

जेट 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल 15 से 20 अप्रैल के बीच शुरू कर दिए जाएंगे।

Official Website for Rajasthan JET 2025

For official updates, visit the Agriculture University, Jodhpur (AUJ) website:
[jainuniversity.ac.in. jet 2025]

Leave a Comment