PM Vishwakarma Yojana 2025 यहां देखें ऑनलाइन आवेदन पत्र / रजिस्ट्रेशन डेट, लॉगिन, पात्रता और लाभ

PM Vishwakarma Yojana Kya Hai– पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन / फॉर्म कब से भरे जाएन्गे, Vishwakarma Scheme Details, Vishwakarma Yojana Application Form PDF डाउनलोड यहां से करे & PM Vishwakarma Yojana रजिस्ट्रेशन कैसे करे, योजना में क्या क्या Toolkit, Silai Machine, e-Voucher & पीएम विश्वकर्मा लोन योजना Complete Details निचे पढ़े।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 17 सितम्बर 2023 में हुई है । ऑफिसियल आकड़ो के अनुसार बताया जा रहा है की 20 मार्च 2025 तक इस योजना में विभिन्न कार्य क्षेत्रों 29.37 लाख से भी ज्यादा कारीगरों को लाभ मिला है । सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना में अलग अलग कार्यइस क्षेत्रों में योजना चलाई है । इस योजना में कारीगरों को कम ब्याज पर ऋण मिलेगा, और अपने काम के अनुसार उपकरण खरीदने के लिए राशि दी जा रही है । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आज तक की सबसे अच्छी योजना साबित हुई है ।

PM Vishwakarma Yojana 2025

PM Vishwakarma Yojana 2025 Kya Hai

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलाई है । इस योजना का उदेश्य हमारे देश के सक्षम कारीगर जिनको उपकरण उपलब्ध करने में दिक्क्त हो रही है ऐसे 18 ट्रेडर को लाभ दिया गया है । यह एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरवात हुई है । मोदी की सरकार ने इस योजना का 13000 करोड़ रुपये का बजट तय की है जिसमे सभी को कम ब्याज पर लोन मिलेगा और अन्य को अपने काम में बढ़ावा । जो लोग बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार, कपड़े धोने और अन्य कारीगर आते है उनको आर्थिक सहायता दी है । जिन लोगो को इस योजना के लिए registration / फॉर्म भरना है वो आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in से कर सकते है ।

पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे क्या है ?

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में आपको एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।
  • शुरू में आपको 15000 रूपये तक का टूलकिट मिलेगा जिसमे आपके काम करने का समान होगा।
  • आप सभी को हर दिन का 500 रूपये मिलेंगे और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद डीबीटी मोड के माध्यम से) का प्रशिक्षण वजीफा मिलेगा।
  • प्रशिक्षण वजीफा – प्रत्येक लाभार्थी को बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों से गुजरने के दौरान प्रति दिन 500 रुपये (
  • आप कम ब्याज पर लोन ले सकते है ।
  • डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन |

PM Vishwakarma Yojana 2025 Overview

Name of SchemePradhan Mantri Vishwakarma Yojana
Beneficiaryविश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों के लोग
Apply ModeOnline/ Offline
Objectiveफ्री में स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए लोन प्रदान करना
Who Can Apply?देश के सभी शिल्पकार या कारीगर
Budget13000 करोड़ रु के बजट का प्रावधान

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा

  • लोहार
  • सुनार
  • मूर्तिकार
  • मोची
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • नाव बनाने वाले
  • नाई
  • धोबी
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • राज मिस्त्री
  • दरजी
  • कुम्हार
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • अस्त्र बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए Registration / Form / आवेदन कैसे करें?

आप सभी को पीएम विश्वकर्म योजना का रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है और होम पेज पर आपको इस योजना में आवेदन करने का Apply बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें और लॉगिन करे अब आपको अपना मोबाइल नंबर सबमिट करके वेरिफिकेशन कर लेना है और फॉर्म में जो डिटेल मांगी जा रही है वो भरकर सबमिट करना है उसके बाद अपने दस्तावजे जो भी मांगे है वो स्कैन करके अपलोड करे कुछ समय में आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का लिंक मिल जायेगा आप इसे डाउनलोड कर सकते है। अब आपको सर्टिफकेट के अंदर पीएम विश्वकर्मा की आईडी मिलेगी आप इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in

Homepage – Click Here

Leave a Comment