Rajasthan Jail Prahari Result 2025: राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 का इंतजार समाप्त हो गया है Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Board (RSMSSB) द्वारा जल्द ही जेल प्रहरी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा RSMSSB बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन 9, 11,12 April 2025 को किया गया था Jail Prahari Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल महीने में जारी किया जाएगा हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के लास्ट सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
Jail Prahari Result 2025
आरएसएमएसएसबी ने जेल प्रहरी के लिए 803 पदों पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया । राजस्थान के लाखो छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया । जेल प्रहरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 महीने तक चले और उसके बाद 9, 11 and 12 April 2025 को एग्जाम आयोजित करवाई गयी परीक्षा में लगभग छात्रों ने भाग लिया । अब एग्जाम तो समाप्त हो चुकी है और परीक्षार्थी रिजल्ट का इन्तजार कर रहे है जो की अप्रैल महीने के लास्ट तक जारी होगा । RSMSSB ने आंसर की रिलीज़ कर दी है आप अपनी पेपर से मिलान कर सकते है । जेल प्रहरी की एक्सपेक्टेड कट ऑफ कितनी जायेगी, पासिंग मार्क्स कितने चाहिए ये आप इस पोस्ट में देख सकते है ।

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Date
राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट अप्रैल या मई महीने में रिलीज़ हो सकता है । आरएसएमएसएसबी जेल प्रहरी रिजल्ट कब आयेगा, कैसे देखे, कट ऑफ कितनी जायेगी आदि जानकारी निचे देखे ।
Post Title | Rajasthan Jail Prahari Result 2025 |
Organization Name | Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Board (RSMSSB) |
Post | Jail Prahari |
Total seats | 803 |
Application dates | Over |
Application mode | Online |
Exam date | 9, 11,12 April 2025 |
यहां देखे राजस्थान प्रहरी कट ऑफ मार्क्स Passing Marks
UR | 250-270 |
OBC | 240-260 |
SC | 200-220 |
ST | 190-210 |
EWS | 230-250 |
RSMSSB जेल प्रहरी स्कोरकार्ड 2025 पर विवरण
- संगठन
- विभाग का नाम
- पद
- आवेदक का नाम
- माता-पिता की साख
- जन्म विवरण
- लॉगिन आईडी
- रोल कोड
- प्राप्त अंक
- परिणाम की स्थिति।
How To Check Rajasthan Jail Warder Result 2025?
- rsmssb.rajasthan.gov.in के लिंक को सबसे पहले गूगल में सर्च करके open करे
- उसके बाद RSMSSB के आधिकारिक पेज पर Result का लिंक देखे और क्लिक करे
- अब रिजल्ट के लिए जो डिटेल जरूरी है वो भरे और सबमिट कर दे।
- कुछ ही सेकंड में rsmssb.rajasthan.gov.in Jail Warder Result शीट स्क्रीन पर होगी
- लास्ट में आप ऐसे डाउनलोड कर सकते है ।
Rajasthan Jail Warder Result 2025 | Check Here |
Homepage | Visit Here |
FAQs On Rajasthan Jail Pathri Result 2025
What is the expected date for the result?
You can get the result expectedly in May 2025.