RRB Pharmacist & Paramedical Admit Card 2024: आरआरबी पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट और अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड 24 अप्रैल से कर सकते है भर्ती के लिए फॉर्म भरने वाले उमीदवार निश्चित ही प्रवेश पत्र की खोज रहे है। उमीदवारो की तलाश इस लेख में पूरी हो जायेगी इस लेख में हमने RRB Pharmacist Admit Card 2024 के बारे में विस्तार से बताया है। इस पेज से उमीदवार अपना RRB Pharmacist & Paramedical Admit Card 2024 आसानी से डाउनलोड करने के स्टेप्स चेक कर सकते है ।

RRB Pharmacist Admit Card 2025
Ministry of Railways Railway Recruitment Boards ने RRB में रिक्त Pharmacist (Paramedical Staff) के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया । जो छात्र आरआरबी में जाने के इच्छुक थे उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया । Pharmacist (Paramedical Staff) के 246 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त 17 , 2024 से शुरू हुई और 16 सितम्बर 2024 को समाप्त हुई । मीडिया की खबरों के अनुसार 28-April-2025 to 30-April-2025 (three days) तक RRB के द्वारा अलग अलग केन्द्रो पर एग्जाम आयोजित करवाई जायेगी और उसके लिए एडमिट कार्ड 24 अप्रैल को रिलीज़ होंगे । RRB Pharmacist का पेपर Computer-Based Test (CBT) होगा । एग्जाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़े।
RRB Pharmacist (Paramedical Staff) Admit Card 2025 Overview
Recruiting Body | Ministry of Railways Railway Recruitment Boards |
Exam Name | RRB Pharmacist (Paramedical Staff) |
Post Name | Pharmacist (Entry Grade) |
Application Mode | Online |
Number of Vacancies | 246 |
Application Start Date | August 17, 2024 |
Last Date to Apply | September 16, 2024 |
Exam Stages | Computer-Based Test (CBT) and Document Verification |
Exam Duration | CBT: 90 Minutes |
Eligibility Criteria | 10+2 in Science or equivalent, with Diploma in Pharmacy or B.Pharma |
Exam Date | 28-April-2025 to 30-April-2025 (three days) |
RRB Paramedical Admit Card 2025 Download
आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड छात्रों के लिए महत्वपूर्ण डक्यूमेंट है । 24 अप्रैल को आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद एडमिट कार्ड में डिटेल चेक करनी है यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कांटेक्ट करे । एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड आपको साथ ले जाना है और एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना है । बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। एडमिट कार्ड में क्या क्या डिटेल होती है निचे देखे
What are Detail Mentioned on Admit Card Print Check Here
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- रोल नंबर
- एग्जाम केंद्र का नाम
- एग्जाम सेण्टर
- परीक्षा का नाम
- पोस्ट का नाम
- एग्जाम का टाइम
- एग्जाम सेण्टर पर पहुंचने का समय
- ड्रेस कोड के बारे में
- क्या क्या साथ ले जाना है
- क्या क्या साथ नहीं ले जाना की जानकारी
Important Information of RRB Paramedical Bharti
आवेदन आरंभ तिथि – 17 अगस्त, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 सितंबर, 2024
परीक्षा चरण – कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) और दस्तावेज़ सत्यापन
परीक्षा अवधि– सीबीटी: 90 मिनट
पात्रता मानदंड – विज्ञान में 10+2 या समकक्ष, फार्मेसी या बी.फार्मा में डिप्लोमा के साथ
परीक्षा तिथि – 28-अप्रैल-2025 से 30-अप्रैल-2025 (तीन दिन)
Steps to Download RRB Pharmacist Admit Card 2025:
- RRB की ऑफिसियल वेबसाइट की विजिट करे
- Admit Card Link होमपेज पर चेक करे कर क्लिक करे
- बाद में Detail भरे जैसे की नाम , रजिस्ट्रेशन नंबर एंड सबमिट कर दे
- अब डिटेल Verify और कुछ ही सेकंड में एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, सेण्टर स्क्रीन पर होगा
- अब आप इसे डाउनलोड करके एग्जाम में ले जाये ।
FAQs:
When will the RRB Pharmacist Admit Card 2025 be released?
RRB Pharmacist Admit Card 2025 will be available 10 days before the exam date, which is scheduled from April 28 to April 30, 2025.
Job Location | Visit Here |
Official Website | www.rrbcdg.gov.in |