पीएम किसान योजना की 20वीं जल्द होगी जारी PM Kisan 20th Installment 2025 Date Check Here

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: हेलो आप सभी के लिए तजा खबर की सभी किसानो के लिए 20वी क़िस्त आने का समय आ गया है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना में सभी किसानो के खातों में 19वी क़िस्त डाल दी गयी है । तजा खबर के अनुसार बताया जा रहा है की इस बार किसानो के बैंक खातों में ₹22,000 की सहायता की गयी है और इसमें 2.41 करोड़ महिला को सीधा लाभ मिला है । तो चलिए आगे पीएम किसान की 20वी क़िस्त के बारे में चर्चा करते है ।

PM Kisan 20th Installment 2025 Date

पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वी क़िस्त कब आयेगी

सभी किसानो को 20वी क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है हम जानते है बहुत से लोग ऐसे है जिनको पीएम किसान की इस 2000 क़िस्त से बहुत लाभ मिलता है और घर का छोटा मोटा काम निकलता है । ताजा खबरों के अनुसार जानकारी मिली है की 20 वी क़िस्त किसानो के बैंक खातों में जून महीने में डाल जाएगी लेकिन इस बार सरकार ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है । आप सभी को बता दू की अपने सुविधा के लिए आप PM-KISAN पोर्टल के पेज पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है ।

Delhi SOSE Online Admission Form – Apply Here

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना गरीब किसानो की मदद के लिए शुरू की है । यह योजना भर के प्रधान मंत्री के द्वारा शुरू की है जिसका मुख्या उदेश्य छोटे किसानों को आर्थिक सहायता देना है जिससे वो अपने परिवार का खर्चा उठा सके । इस योजना में हर किसान को साल में 6 हजार रूपये की क़िस्त दी जाती है । यह क़िस्त 4 महीने से दी जाती है । पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत के नागरिको को ही दी जाती है । यदि आपको पीएम किसान निधि योजना का लाभ लेना है तो आवेदन करे , आवेदन कैसे करे पूरी प्रकिया निचे पढ़े।

pmkisan.gov.in पर 20th Installment 2025 डेट और पूरा विवरण देखे

Post RegardingPM Kisan 20th Installment Date 2025
Scheme NamePradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
DepartmentMinistry of Agriculture and Farmers Welfare
Launched inFebruary 2019
20th Installment Release DateMay 2025
Total BeneficiariesMore than 9.5 crore farmers
Scheme AmountRs. 6000
BenefitRs. 2000 is send in three equal installments every year

PM-KISAN योजना का लाभ कौनले सकता है

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए
  • किसान के परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे एक यूनिट माने जाएंगे
  • राज्य सरकार के रिकॉर्ड में भूमि मालिक के रूप में दर्ज होना आवश्यक है |

RSCIT Exam Date & Admit Card – Check Here

PM-KISAN में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • जमीन के दस्तावेज (खसरा/खतौनी)
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना जरूरी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (CSC से आवेदन करते समय)

PM-KISAN के लिए आवेदन कैसे करें?

  • उमीदवार को सबसे पहले PM-KISAN पोर्टल पर जाएं
  • यह “Farmers Corner” में जाकर “New Farmer Registration” पर क्लिक करें
  • मांगी गई जानकारी और दस्तावेज भरें और सबमिट करें
  • उसके बाद फॉर्म सबमिट हो जायेगा और अगले महीने से क़िस्त शुरू हो जाएगी ।

Official Link – https://pmkisan.gov.in पर जाएं

Our Website Homepage – Examresultguru.com

Leave a Comment